देश/विदेश
कोलकाता टी-20: गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हुआ मैच
कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गरडस में गुरुवार को होने वाला तीसरा टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच अधिकारियों ने लंबी जांच प्रक्रिया के बाद गीले आउटफील्ड के कारण मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।
कोलकाता में गुरुवार को दोपहर से ही भारी बारिश हो रही थी। मैच शुरू होने के निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे पहले बारिश तो थम गया, लेकिन मैच अधिकारियों के अनुसार मैदान खेलने की स्थिति में नहीं है।
उल्लेखनीय है कि तीन मैचों की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका धर्मशाला और कटक में हुए शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहली ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है।
ऐसे में गुरुवार को ईडन में होने वाला मैच औपचारिकता मात्र थी, जिसका श्रृंखला के परिणाम पर कोई असर नहीं होने वाला था।
AGENCY