भोजपुर: डेंगू के मरीजों की संख्या 28 पहुंची
आरा: जिले में डेंगू के सात नये मरीजों का मामला सामने आया हैं। अब तक भोजपुर जिले से संबंधित मरीजों की संख्या अठाईस तक पहुंच गयी हैं। पूर्व में इक्कीस मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये थे। जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा था।
इन मरीजों में से इलाज के बाद अधिकतर को पीएमसीएच से छोड़ भी दिया गया हैं। हालांकि सभी मरीज बिहार से बाहर काम करने के लिए गये थे जहां वे डेंगू के शिकार हो गये।
नये सात मरीजों को भी सदर अस्पताल से इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच स्थित माइक्रोबायेलाॅजी विभाग में भेज दिया गया हैं।
तीन नये मरीजों में एक युवक आरा शहर का भी शामिल हैें। आरा शहर के मिल्की मुहल्ले के सोहैर रहमान के बेटे सगुप्ता फिरदौस को पहले जगदीश मेमोरियल हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में पीएमसीएच भेजा गया।
शाहपुर प्रखंड के बरीसवर के आयोध्या सुंदर के बेटे श्याम सुंदर प्रसाद, करजा के सुरेन्द्र सिंह के बेटे विकास कुमार, जगदीशपुर प्रखंड के कौंरा के लाल जी प्रसाद रंजन के मनजीत कुमार, सलेमपुर के बिरजा सिंह के बेटे राजू सिंह, शाहपुर प्रखंड के लालू के डेरा के सीता राम यादव के बेटे पिन्टू कुमार और शाहपुर प्रखंड के ही दुबौल गांव के राम नारायण सिंह के बेटे बृज किशोर सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं।
गांवों का लिया जायजा, लोगों को दी जानकारी: नये मरीजों के गांवों में डेंगू के लावां के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए एपेमोलाॅजिस्ट अर्पणा झा ने गांवों का जायजा लिया। बताया कि गांव में डेंगू का लार्वा नहीं मिला हैं। बिहार से बाहर काम करने वाले कामगार और छात्र बीमार होने के बाद गांव लौट रहे हैं।
जिले में अभी किसी गांव या मुहल्ले में ऐसी समस्या नहीं पायी गयी हैं। इलाज के बाद कई मरीजों को पीएमसीएच से छोड़ा भी जा रहा हैं।
Vijay Kumar