भाजपा विधायकों ने गौमांस पार्टी आयोजित करने वाले विधायक को पीटा
श्रीनगर: कुछ भाजपा विधायकों ने यहां गौमांस पार्टी आयोजित करने पर निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद को आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीटा जिसे लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया और सदन का बहिष्कार किया।
विधायक होस्टल में कल यहां एक गौमांस पार्टी आयोजित करने वाले विधायक को पीटे जाने की घटना ऐसे समय में हुई है जब विधानसभा में मांस पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक पेश किया जाना है।
भाजपा विधायकों ने जैसे ही राशिद को पीटना शुरू किया, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के कई विधायक उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
सदन में विधायक को पीटे जाने की घटना पर विपक्ष ने नाराजगी जताई है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस घटना को पचा पाना असंभव है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जो कुछ भी आज हुआ, उसे पचा पाना असंभव है। एक माननीय सदस्य की सदन में पिटाई की गई। ऐसा लगता है कि वे उन्हें :राशिद को: जान से मारना चाहते थे। यदि उन्होंने कुछ आपत्तिजनक किया था तो उसे सदन के संग्यान में लाया जाना चाहिए था।
उमर ने गौमांस प्रतिबंध के मामले पर कहा, इस मामले से हमारी भी भावनाएं जुड़ी हैं।… हम अपना धर्म आप पर नहीं थोपते। मेरा धर्म शराब और सुअर का गोश्त खाने से मना करता है।.. क्या मैं हर उस व्यक्ति को पीटता हूं जो सुअर का गोश्त खाता है या शराब पीता है?
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले पर बयान देने की मांग की ।
AGENCY