मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण का सीएम रावत ने किया शुभारंभ
देहरादून: बुधवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। दून जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित प्रोग्राम में बच्चों की टीके की दवा पिलाकर योजना की शुरूआत करते हुए रावत ने कहा कि हमारे लिए एक-एक बच्चा महत्वपूर्ण है।
रावत ने अभिभावकों से भी अपील किया की वे अपने बच्चों को स्वास्थ्य केन्द्रों पर लेकर आएं और बच्चों को टीका लगवाएं। गर्भवती बहनें भी जरूरी टीके लगवाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर आएं।
बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष के द्वितीय चरण, ‘जिंदगी इंद्रधनुष बनाएं’ के तहत पूरे देश के 200 से भी ज्यादा जनपदों को चिन्हित किया गया है। इसमें उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, ऊधमसिंहनगर जनपद शामिल हैं।
इस प्रोग्राम में विधायक राज कुमार, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, सचिव डॉ. भूपिंदर कौर औलख, जिलाधिकारी रविनाथ रमन, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरपी भट्ट, बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava