अफगानिस्तान के अस्पताल पर हमला चूक: अमेरिका
वाशिंगटन: अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षाबलों के कमांडर जॉन कैम्पबेल ने मंगलवार को माना कि शनिवार को अफगानिस्तान के कुंदुज स्थित अस्पताल पर अमेरिका का हमला एक ‘चूक’ थी। शनिवार को हुए इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी।
कैम्पबेल ने कुंदुज के अस्पताल का संचालन करने वाली सहायता एजेंसी डॉक्र्ट्स विदाउट बॉर्डर्स के प्रदर्शन की बीच यहां एक कांग्रेस की एक सुनवाई में कहा, “अस्पताल पर गलती से हमला किया गया। हम कभी जानबूझकर एक संरक्षित चिकित्सा केंद्र को निशाना नहीं बनाएंगे।”
कैम्पबेल के बयान के तुरंत बाद सहायता एजेंसी ने व्हाइट हाउस और पेंटागन के हमले की पारदर्शी जांच कराने की बात कहे जाने के बावजूद एक स्वतंत्र जांच की मांग की।
सहायता एजेंसी के महानिदेशक क्रिस्टोफर स्टोक्स ने सोमवार को एक बयान में कहा, “उनका (अमेरिका) हमले से संबंधित बयान लगातार बदल रहा है। इसलिए मामले की स्वतंत्र जांच कराने की आवश्यकता है।”
AGENCY