प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अब द्विवार्षिक रूप से आयोजित होगा
नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अब हर साल की बजाय द्विवार्षिक रूप से आयोजित होगा ।
कार्यक्रम को द्विवार्षिक रूप से आयोजित करने की योजना की घोषणा करते हुए सरकार ने आज कहा कि अब यह भारतीय समुदाय की मौजूदगी में देशों में हर साल दो मिनी क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित करेगी ।
ये वार्षिक आयोजन आठ से 10 जनवरी के बीच आयोजित होंगे । आयोजन करीब 150 प्रतिनिधियों के साथ छोटे स्तर पर आयोजित होंगे ।
सरकार ने अपने मिशनों से कहा है कि वे राजग सरकार के मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा मिशन जैसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ प्रवासी भारतीय समुदायों में विभिन्न विषयों पर विशेषग्यों की पहचान करें ।
प्रवासी भारतीय दिवस हर साल नौ जनवरी को मनाया जाता है ।
अगले साल आठ से 10 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में खाड़ी देशों में भारतीय कर्मियों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की जाएगी ।
वार्षिक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बदलावों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आयोजन अब 2017 में सहयोगी देशों की भागीदारी से द्विवार्षिक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा ।
सुषमा के पास प्रवासी मामलों के मंत्रालय का भी प्रभार है ।
AGENCY