सुरक्षा परिषद के सुधार पर काम कर रहे हैं: मर्केल
बेंगलुरू: भारत और जर्मनी के बीच यहां मंगलवार को आयोजित शिखर बैठक में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार, जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा के मुद्दों पर अपनी बात रखी।
नैसकॉम और फ्राउनहॉफर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मर्केल ने कहा, “हमने भारत और जर्मनी एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारी पर भी बात की। हम संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 70 वर्षो बाद सुरक्षा परिषद के सुधार के लिए काम कर रहे हैं।”
मर्केल ने कहा, “नरेंद्र मोदी और मैंने सुरक्षा परिषद के सुधार पर एक सप्ताह पहले जी4 शिखर बैठक में चर्चा की थी।”
उन्होंने कहा कि जर्मनी सुरक्षा परिषद के सुधार के लिए तैयार है और अधिक जिम्मेदारी दिखाना चाहता है।
मर्केल ने जलवायु परिवर्तन पर भी बात की और कहा, “वैश्विक जलवायु की भी हमारी साझी जिम्मेदारी है, हमें जलवायु परिवर्तन घटाकर दो डिग्री सेल्सियस के नीचे ले जाना है।”
मर्केल ने कोरिया प्रायद्वीप के सुरक्षा परिदृश्य और समुद्री सुरक्षा पर भी चिंता जाहिर की।
AGENCY