जीएसटी को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी: वित्त मंत्री
न्यूयार्क: भाजपा नीति सरकार की आगामी पहलों का एक मोटा खाका पेश करते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: शीर्ष प्राथमिकता होगा और उम्मीद जताई कि शीतकालीन सत्र में दिवालियापन संहिता संसद में पेश किया जाएगा।
उन्होंने अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय में छात्रों और अध्यापकों की सभा को संबोधित करते हुए कहा ‘‘आने वाले महीनों के लिए तय रूपरेखा में जीएसटी शीर्ष प्राथमिकता पर होगा। मेरी दिवालियापन संहिता बिल्कुल तैयार है और उम्मीद है कि मैं इसे शीतकालीन सत्र में संसद में ले जाउंगा।’’
उन्होंने कहा कि अन्य विधायी सुधार जिनकी जरूरत है और उन्हें इनके पारित होने में कोई समस्या नहीं दिखती।
वित्त मंत्री ने कहा ‘‘बहुत से फैसले कार्यकारी स्तर पर लिए जाने वाले हैं।’’ जीएसटी पर जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संसद में हंगामा खड़ा कर :पिछले सत्र में: इसे पारित नहीं होने दिया।
योषिता सिंह