नीतीश ने भाजपा के वायदे ‘साइकिल के विरूद्ध के स्कूटी’ पर उपहास किया
शेखपुरा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूली छात्राओं को साइकिल देने की अपनी योजना के विरूद्ध भाजपा के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इस प्रदेश में अपने गठबंधन की सरकार बनने पर प्रथम श्रेणी से मेट्रिक व इंटर पास करने वाली 5 हजार बालिकाओं को मेरिट के आधार पर स्कूटी देने के वादे पर आज उपहास करते हुए उस पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया।
शेखपुरा जिला में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा:
1. भाजपा की लालच देने की आदत है। हमारी लोकप्रिय साइकिल योजना के जवाब में उसने स्कूटी देने का प्रलोभन दिया है।
2. छात्राओं के लिए साइकिल योजना की शुरूआत उनमें आत्मविश्वास पैदा करने तथा उन्हें स्कूल जाने के लिए पे्ररित करने के लिए की गयी है।
3. भाजपा क्या यह जो लडकियां स्कूल नहीं जाती थीं उनके वह फिर से घर वापस भेजना चाहती है।
4. क्या भाजपा उनकी सरकार द्वारा बनायी गयी सडकों को क्षतिग्रस्त तथा पुलों को ध्वस्त कर देना चाहती है।
5. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकडे के मुताबिक भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, हरियाणा और गुजरात में उनके प्रदेश से अधिक अपराध की घटनाएं घटी हैं।
6. अगर बिहार में जंगलराज है तो भाजपा शासित राज्यों में महाजंगलराज है।
SaraJhan News Desk