सीरिया में रूसी हमले में आईएस के 9 ठिकाने तबाह
मॉस्को: सीरिया में रूसी वायु सेना ने बीते 24 घंटों के अंदर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ 25 नए मिशनों को अंजाम दिया, जिसमें उसके नौ ठिकानों को नष्ट या गया। रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वीडियो फुटेज के साथ मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन जारी एक बयान के मुताबिक, सीरिया के केंद्रीय प्रांत हामा व मुख्त तटीय शहर लताकिया में एक-एक कमान केंद्र को ध्वस्त किया गया।
केंद्रीय प्रांत होम्स में दो हथियार डिपो व एक संचार केंद्र तथा उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में एक प्रशिक्षण शिविर को तबाह कर दिया गया।
बयान के मुताबिक, इससे पहले आईएस द्वारा सीरियाई सेना से हथियाए किए गए तीन तोप, लगभग 30 वाहन व टी-55 टैंक को अभियान के दौरान ध्वस्त कर दिया गया।
बयान में कहा गया कि रूस के एसयू-34एम, एसयू-24एम तथा एसयू-25 युद्धक विमानों को लताकिया के निकट हमाईमीम एयरबेस पर तैनात किया गया है।
AGENCY