‘तलवार’ ने पहले दिन कमाए 3 करोड़ रुपये
मुंबई: निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘तलवार’ को समीक्षकों की सराहना के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये की कमाई की। साल 2008 में 14 साल की आरुषि और उनके घरेलू नौकर हेमराज की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हत्या पर आधारित इस फिल्म में इरफान खान और कोंकणा सेन मुख्य भूमिका में हैं। तब्बू भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।
फिल्म के प्रवक्ता ने कहा, “तलवार को अपने रिलीज वाले दिन अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म की समीक्षकों ने भी जबदस्त प्रशंसा की और इस बारे में सकारात्मक बातें कही।”
यह फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ और हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्टियन’ के साथ प्रदर्शित हुई है। इसके बावजूद फिल्म अपनी उपस्थिति बनाने के कामयाब रही। फिल्म के सप्ताहांत तक अच्छा कारोबार करने की उम्मीद है।
AGENCY