रजनीकांत का उत्साह अद्भुत है: सचिन
चेन्नई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मंच पर साथ खड़े नजर आए। सचिन ने कहा कि रजनीकांत का उत्साह अद्भुत है, जो आस-पास के अन्य लोगों के भीतर भी उत्साह जगा देता है।
सचिन ने ट्विटर के जरिए यह बात साझा की। उन्होंने कहा, ‘आईएसएल के उद्घाटन समारोह में रजनीकांत के साथ। उनका उत्साह अद्भुत और ‘संक्रामक’ है, जो आसपास के लोगों में भी उत्साह जगा देता है। सभी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
रजनीकांत ने शनिवार को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सचिन के साथ जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में बग्गी सवारी भी की।
आईएसएल के दूसरे सत्र के पहले दिन के मुकाबले में चेन्नईयान एफसी ने एटलेटिको डी कोलकाता को हराया।
रजनीकांत और सचिन के अलावा इस उद्घाटन समारोह में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट भी मौजूद थे।
AGENCY