राज्य
शांति बनाये रखे जनता: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक
लखनउ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज राज्य की जनता से अपील की कि वह शांति बनाये रखे और सरकार के साथ सहयोग करे।
नाईक से जब एक कार्यक्रम के दौरान दादरी की घटना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस ढंग की ये घटना हुई है, सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन जनता को भी इस प्रक्रिया में अपना सहयोग देना चाहिए।’’
नाईक ने कहा कि ये हृदय विदारक घटना है। शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी जनता की है।
उन्होंने उम्मीद जतायी कि प्रदेश इस स्थिति से शांतिपूर्ण ढंग से उबर जाएगा।
AGENCY