मिस्र में महात्मा गांधी पर प्रदर्शनी
काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा में रविवार को ‘गांधी थ्रू द आइज ऑफ इजिप्टियन कार्टूनिस्ट’ नामक प्रदर्शनी शुरू की गई। भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि इसमें इजिप्टियन कैरीकेचर सोसायटी के दिग्गज कलाकारों द्वारा बनाए गए महात्मा गांधी के चुनिंदा मनोरम कैरिकेचर प्रदर्शित किए जाएंगे।
दूतावास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि कलाकारों ने इन कैरिकेचर को बनाने में पेंसिल, चॉक या खड़िया, पेन, स्याही आदि विविध तकनीकों का उपयोग किया है और गांधी की गहनता को अपने सचित्र, विचारशील और साथ ही व्यंग्यपूर्ण नजरिये से प्रदर्शित किया है।
इन कलाकारों में एडम लोटफी, ईमाद अब्देल मकसूद, फव्जी मौर्सी, मोहम्मद इफत, तहा हुसैन, साद अल सादवी, कादर हसन, ओमेर सादिक, गहद अवार्टनी और खालिद अल मर्सफी शामिल हैं।
प्रदर्शनी 15 अक्टूबर तक चलेगी। यह प्रदर्शनी मौलाना आजाद सेंटर फॉर इंडियन कल्चर (एमएसीआईसी), भारतीय दूतावास और इजिप्टियन कैरिकेचर सोसायटी की संयुक्त पहल है।
बयान में कहा गया, “एमएसीआईसी के लिए बापू की जयंती मनाना गौरव का विषय है। गांधी का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उनके जीवनकाल में था।”
AGENCY