भारत सीमा पर गोलीबारी की पहल नहीं करेगा: राजनाथ
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान रेंजर्स के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई मुलाकात के दौरान कहा कि सरहद पर कभी भारत की ओर से पहली गोली नहीं चलेगी। पाकिस्तान रेंजर्स के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई मेजर जनरल उमर फारूक बुर्की ने की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, “गृह मंत्री ने उनसे (पाकिस्तान रेंजर्स) कहा कि भारत गोलीबारी की पहल नहीं करेगा।”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान रेंजर्स का प्रतिनिधिमंडल अपने भारतीय समकक्षों के साथ महानिदेशक स्तर की वार्ता के लिए नई दिल्ली आया हुआ है।
गृह मंत्री राजनाथ ने आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच एकजुटता पर भी जोर दिया और रेंजर्स से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनकी सीमा से आतंकवादी भारत में घुसपैठ न करने पाएं।
राजनाथ से मुलाकात के बाद पाकिस्तान रेंजर्स का प्रतिनिधिमंडल बीएसएफ-रेंजर्स वार्ता के आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गया।
महानिदेशक स्तर की वार्ता के अंतिम दिन यानी शनिवार को दोनों देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
Agency