महात्मा गांधी की 146 वीं जयंती पर राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने आज महात्मा गांधी की 146 वीं जयंती पर उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और कृतज्ञ राष्ट्र ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता को याद किया।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू और महेश शर्मा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी एवं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी बापू को श्रद्धांजलि दी।
मोदी सुबह सात बजकर 40 मिनट पर राजघाट पहुंचे और समाधि पर गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित कर गांधी जी को नमन किया। आज महात्मा गांधी की समाधि पर बड़ी संख्या में गांधीवादियों और उनके प्रशंसकों ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खादी का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने मोदी ने पारंपरिक अंगवस्त्रम धारण किया हुआ था। उन्होंने महात्मा की समाधि पर माथा टेका और समाधि की परिक्रमा की।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा ‘‘पूज्य बापू को शत शत नमन।’’ इसके साथ ही ‘स्वच्छ भारत’ के गांधीवादी मिशन पर जोर देने के लिए हाथ में झाड़ू लिए बापू की तस्वीर भी साझा की।
AGENCY