देश/विदेश
रूबी यादव ने पलेस्तीन के दूत अदनान अबू से किया मुलाकात
नई दिल्ली: भाजपा नेता रूबी यादव एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पलेस्तीन देश के दूत अदनान अबू अलहाईजा जी से मिलने पलेस्तीन दूतावास पर गई।
रूबी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर अबू को भेंट करते हुये उनसे वह स्वरूप वहाँ लगाने को कह।
अबू ने भेंट स्वीकार किया और प्रधानमंत्री के स्वरूप को तुरन्त पलेस्तीन दूतावास मे भी लगवाया।
वहाँ पर रूबी यादव ने उनके साथ पलेस्तीन की दर्दनाक व दयनीय स्थित और इज़राइल के अत्याचार पर भी चर्चा किय। रूबी यादव ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत पूर्ण रूप से पलेस्तीन के साथ है।
रूबी यादव जी तहें दिल से पलेस्तीन देश के दूत आदरणीय श्री अदनान अबू अलहाईजा जी का धन्यवाद करती हैं।
SaraJhan News Desk