विद्या बालन ने एफटीआईआई छात्रों का समर्थन किया
मुंबई: पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री विद्या बालन और पटकथा लेखक अंजुम राजाबली गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों के साथ आए, इस मामले में उन्होंने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील करने वाले पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
विद्या एफटीआईआई और राजाबाली के साथ आईं। राजाबली प्रमुख संस्थान के पटकथा लेखक हैं। उनके साथ 190 फिल्म निर्माता राष्ट्रपति को पत्र लिखने के लिए शामिल हुए।
पत्र में एफटीआई से जुडे निकाय की चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और मौजूदा नियुक्तियों को रद्द करने का आग्रह किया गया है।
पत्र गुरुवार को भेजा गया उसमें कहा गया, “मंत्रालय के मनमाने ढंग से गजेंद्र चौहान को परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। इस पद पर पहले श्री मृणाल सेन, डॉ. यू.आर. अनंतमूर्ति, श्याम बेनेगल, गिरीश कर्नाड और अदूर गोपालकृष्णन जैसे फिल्मकार रह चुके हैं। ऐसा लगता है कि यह फैसला जल्दबाजी और बिना व्यापक विचार-विमर्श के किया गया।”
Agency