आई कैंप लगा कर वृद्धजनों को चश्मे उपलब्ध करायेगी उत्तराखंड सरकार
देहरादून: राज्य सरकार प्रदेश के अनेक स्थानों पर आई कैंप लगाकर वृद्धजनों को चश्मे उपलब्ध कराएगी।
नगर निगम के टाउन हॉल में ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस’ पर हैल्पेज संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह घोषणा की।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के पास ज्ञान व अनुभव का भण्डार है। इसका उपयोग किस तरह हा,े यह देखने का काम समाज व सरकार का है।
रावत ने कहा कि हम सीनियर सिटीजन पॉलिसी बनाने जा रहे हैं और साथ ही सीनियर सिटीजन काउंसिल का भी गठन कर रहे हैं। हम प्रयास कर रहे हैं कि कुछ सीनियर सिटीजन पार्क विकसित कर सकें।
रावत ने कहा कि जो लगातार सक्रिय रहता है वह कभी बूढ़ा नहीं होता है। मन के हारे हार होती है और मन के जीते जीत। वृद्धजनों का अनुभव समाज के लिए खजाना होता है।
रावत ने कहा कि राज्य सरकार वृद्धजनों को सम्मानित जीवन सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है।
Sanjay Shrivastava