रक्तदान करना इंसानियत निभाना है: रावत
देहरादून: रक्तदान को महादान बताते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सर्वाधिक बार रक्तदान करने वालों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जायेगा|
रावत ‘विश्व रक्तदान दिवस पर डीएवी कालेज में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
रावत ने कहा कि रक्तदान करना इंसानियत निभाना है। वर्तमान में समाज में जाग्रति उत्पन्न हुई है। लोग रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक हुए हैं। इस तरह के सामाजिक अभियानों में सामजिक संस्थाओं व मीडिया हाउस की भागीदारी सराहनीय है। बहुत से लोगों ने रक्तदान को अपने जीवन का अंग बना लिया है। इसकी जितनी सराहना की जाए उतना ही कम है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुछ जिलों को निर्मल बनाना चाहती है। साथ ही खिलती कलियां कार्यक्रम में चिह्नित कुपोषित बच्चों में पोषण सुधारने का प्रयास कर रही है। सामाजिक संस्थाएं इसमें अपनी सहभागिता निभा सकती हैं।
आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक माह की 5 तारीख को बच्चों का वजन लिया जाता है।
रावत ने कहा कि देहरादून के निर्माण व विकास में डीएवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रावत ने रक्तदान जागरूकता के लिए मोबाइल वैन को रवाना किया।
उन्होंने अनेक बार रक्तदान करने वाले योगेश अग्रवाल, अंकित वर्मा, संदीप पटवाल, विपिन चाचरा, डॉ. एएस शुक्ला, अंजार अहमद, राकेश शर्मा, राकेश अग्रवाल व अन्य को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीएवी के प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र भसीन, रोटरी क्लब देहरादून के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूख, डॉ. जेपी शर्मा, एसपी मि8ाल, हरिश्चंद्र सिंह, राहुल चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava