खासम-ख़ास
In Pics: जब गुलाबी रंग से नहा उठा एफिल टावर
दुनिया की सबसे मशहूर इमारतों में से एक फ्रांस के पेरिस में स्थित एफिल टावर को गुलाबी रोशनी से यूं अक्टूबर के पूरे महीने तक सराबोर रखा जाएगा।
सरकार इसके माध्यम से ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाना चाहती है।
अक्टूबर रोज (पिंक अक्टूबर) नामक कैंपेन के तहत यह फैसला लिया गया।
अक्टूबर का महीना ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस महीने के तौर पर मनाया जाता है।
गुलाबी रंग का फीता असल में ब्रेस्ट कैंसर की जागरुकता का प्रतीक है।
SaraJhan News Desk