शशि कपूर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे जाएंगे
मुंबई: अपने जमाने के मशहूर अभिनेता शशि कपूर को यहां छठे जागरण फिल्म उत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। शशि को इस साल की शुरुआत में प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था।
शशि (77) को ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘त्रिशूल’, ‘कभी कभी’, ‘विजेता’ और ‘कलयुग’ जैसी फिल्मों में उनके यादगार अभिनय के लिए याद किया जाता है। उनकी गिनती उस जमाने के सबसे आकर्षक अभिनेताओं में होती है।
जागरण फिल्मोत्सव के रणनीतिक सलाहकार मनोज श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, “हमें खुशी और गर्व है कि इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड शशि कपूर को दिया जाना है, जिन्होंने एक अभिनेता और फिल्म निर्माता के रूप में अपने विशाल व विस्तृत योगदान के जरिए एवं अच्छी फिल्मों का संरक्षण कर सिनेमा को समृद्ध बनाया है।”
उन्होंने बताया कि अभिनेता खुशी-खुशी इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए राजी हो गए।
जागरण फिल्मोत्सव का समापन चार अक्टूबर को होगा।
AGENCY