‘बिग बॉस’ से जुड़ने पर मेरी आलोचना हुई: सलमान खान
मुंबई: ‘बिग बॉस’ के नौवें संस्करण की मेजबानी करने जा रहे सलमान खान ने कहा कि इस टीवी शो से जुड़ने के कारण उनकी काफी आलोचना की गई।
सलमान ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “प्रतिभागियों का सही दिशा में मार्गदर्शन करने में मुझे बेहद खुशी महसूस होती है। कई बार मैं इससे बचता हूं, लेकिन बात ज्यादा बढ़ जाए तो मुझे लगता है कि यह मनोरंजन को प्रभावित करेगी।”
सलमान ने कहा, “दरअसल हस्तक्षेप करने की वजह से मेरी काफी आलोचना की जाती है।”
उन्होंने कहा, “आलोचना सुनने के बाद मैंने यह शो छोड़ने का विचार किया था, लेकिन प्रशंसकों का प्यार मुझे इसमें वापस ले आया।”
सलमान ने कहा, “जब आप लगातार तीन महीने काम करते हैं तो परेशान होने लगते हैं, लेकिन कार्यक्रम के साथ लंबे रिश्ते और प्रतिभागियों के साथ जुड़ाव के साथ ही कुछ समय में आप इनकी कमी महसूस करने लगते हैं।”
‘बिग बॉस’ का नया संस्करण 11 अक्टूबर से प्रसारित किया जाएगा।
नए संस्करण को ‘डबल ट्रबल’ का नाम दिए पर सलमान ने कहा, “मैं चाहता था कि नाम को थोड़ा बदला जाए, लेकिन टीम की इच्छा के अनुरूप मैंने इसी को स्वीकार कर लिया।”
AGENCY