सिनेमा
सलमान मेरे असली ‘हीरो’: निखिल आडवाणी
मुंबई: अपने निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘हीरो’ की रिलीज का इंतजार कर रहे निर्देशक निखिल आडवाणी ने सुपरस्टार सलमान खान को अपना असली ‘हीरो’ बताया। निखिल ने ट्विटर पर सलमान को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट लिखी।
उन्होंने लिखा, “मुझसे मुलाकात करने और मेरी जिंदगी बदलने के लिए आपका शुक्रिया सलमान खान। आप असल मायने में मेरे ‘हीरो’ हैं।”
सलमान ‘हीरो’ के सह-निर्माता हैं। इस फिल्म से अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं।
यह 1983 में आई सुभाष घई की ‘हीरो’ का रीमेक है। फिल्म 11 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Agency