सीएम हरीश रावत ने सुनी जन समस्यायें
देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में जनता दर्शन हॉल में बड़ी संख्या में मिलने आये लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया।
सीएम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति उनसे मिलकर अपनी समस्या के बारे में बता सके, इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को जनता मिलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
कोशिश की जाती है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को दूर किया जा सके।
मुख्यमंत्री प्रत्येव्यक्ति से स्वयं मिले और लोगों की बातों को पूरे ध्यान से सुना। लोगों के आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
रावत ने अपने स्टाफ को निर्देश दिए कि प्रार्थनापत्रों को पूरे विवरण सहित संबंधित अधिकारियों को शीघ्र अग्रसारित करने के साथ ही की गई कार्यवाही से आवेदक को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
Sanjay Shrivastava