भारतीय प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों के जादू ने विश्व में भारत को दी नयी पहचान: मोदी
सैन जोस: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी पेशेवरों के कौशल और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि कीबोर्ड पर उनकी उंगलियों ने जो जादू पैदा किया उससे भारत को दुनियाभर में नयी पहचान मिली है।
उन्होंने खचाखच भरे सैप सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा “आपकी उंगलियों ने कीबोर्ड और कंप्यूटर पर जादू पैदा किया है उससे भारत को नयी पहचान मिली है। आपका कौशल और प्रतिबद्धता बेमिसाल है।”
मोदी ने कहा “यहां बैठकर आप अपने नवोन्मेष के साथ दुनिया को बदलने के मजबूर कर रहे हैं और जो लोग बदलने से इनकार कर रहे हैं वे जल्दी ही अप्रासंगिक हो जाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने कहा “सबसे बड़ी चीज यह है, अमेरिकी नागरिक इन भारतीय मूल के लोगों को लेकर गर्व महसूस करते हैं। मैं आपको इसके लिए बधाई देता हूं . आपको नमन करता हूं।”
मोदी ने कहा कि वह न्यूयार्क में मेडिसन स्क्वेयर गार्डन के समारोह को संबोधित करने के बाद भारतीय मूल के अमेरिकियों से साल भर बाद मिल हरे हैं।
उन्होंने कहा “मैं 25 साल बाद कैलिफोर्निरूया आ रहा हूं। बहुत कुछ बदल गया है। कई नए चेहरे दिखते हैं। मैं यहां भारत की गूंज देख रहा हूं।”
मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को कैलिफोर्निया की जनता के बीच उन्होंने अपने लिये जो स्थान और सम्मान हासिल किया उसके लिये बधाई दी।
ललित के झा