भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या हुई 35.2 करोड़
नई दिल्ली: भारत के इस साल के पहले छह महीने में 5.2 करोड़ नए इंटरनेट उपभोक्ता जुड़ गए हैं जिन्हें मिलाकर 30 जून, 2015 तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 35.2 करोड़ हो गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि इनमें 21.3 करोड़ (60 फीसदी से ज्यादा) यूजर्स की इंटरनेट तक पहुंच मोबाइल फोन के जरिए है।
एक बयान में इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने बताया कि अक्टूबर, 2014 से इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 26 फीसदी की वृद्धि हुई है। तब यह संख्या 27.8 करोड़ थी।
मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
पिछले साल अक्टूबर में इनकी संख्या 15.9 करोड़ थी। आईएएमएआई ने कहा, “भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या एक करोड़ से 10 करोड़ होने में एक दशक से ज्यादा का समय लग गया। जबकि 10 करोड़ से 20 करोड़ होने में तीन साल का वक्त लगा। हालांकि 20 करोड़ से 30 करोड़ यूजर्स महज एक साल में हो गए। इससे स्पष्ट होता है कि आज भारत में इंटरनेट मुख्यधारा में है।”
Agency