राज्य
सीएम हरीश रावत को विधायक राजकुमार ने सौंपी मलिन बस्तियों की रिपोर्ट
देहरादून: लार्ड वैंकटेश्वर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक व संसदीय सचिव राजकुमार ने मलिन बस्तियों पर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपी।
रावत ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा की।
यह समिति रिपोर्ट का अध्ययन कर कैबिनेट में प्रस्तुत करेगी।
रावत ने कहा कि नए वर्ष पर मलिन बस्तिवासियों को उपहार अवश्य मिलेगा।
राज्य सरकार गरीबों की सरकार है। जिने क्षेत्रों को मलिन बस्ती कहा जाता है उसकी परिभाषा बदली जाएगी। जो घर जहां हैं वहीं उन्हें सुंदर बनाया जाएगा। आने वाला समय इन बस्तियों के लोगों के जीवन में खुशी देने वाला एक बड़ा परिवर्तन लाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी उपस्थित थे।
Sanjay Shrivastava