‘मोदी मुख्यमंत्री पद का एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए’
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए मुख्यमंत्री पद का एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री मोदी बिहार के लिए मुख्यमंत्री पद का एनआरआई उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं, क्योंकि बिहार में तो कोई काबिल चेहरा इनके पास नहीं है।”
उल्लेखनीय है कि बिहार में राजद, कांग्रेस और जनता दल (युनाइटेड) के सत्तारूढ़ महागठबंधन ने विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है जबकि राजग ने अब तक किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता मुख्यमंत्री के उम्मीदवार घोषित करने को लेकर राजग को चुनौती देते रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इन दिनों संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका गए हुए हैं।
AGENCY