बोलबाज
केजरीवाल ने मोदी को पहले ‘मेक इंडिया’ पर ध्यान देने का सुझाव दिया
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका दौरे पर तकनीक के दिग्गजों से हुई मुलाकात पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की बजाय पहले मेकिंग इंडिया पर जोर देने की जरूरत हे।
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा:-
1. हम अगर पहले मेक इंडिया पर ध्यान दें तो मेक इन इंडिया अपने आप हो जाएगा।
2. मेक इंडिया स्वास्थ्य, शिक्षा, जल, सुरक्षा, न्याय और बनियादी ढांचे में निवेश करना है।
3. लोग हमारी सर्वश्रेष्ठ संपत्ति हैं। उनमें निवेश किया जाए और उसके बाद विश्व हमारे पीछे-पीछे चलेगा।
4. आप सरकार की जन-समर्थक नीति मेक इंडिया की ओर एक कदम है।
5. बिजली मोर्चे पर ईमानदार सरकार के सामने सभी शंकाएं छू हो गईं।
SaraJhan News Desk