देश/विदेश
ट्विटर पर छाया रहा मोदी का सिलिकॉन वैली दौरा
सैन होजे (कैलिफोर्निया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सिलीकॉन वैली दौरे के बारे में लगातार ट्वीट कर जानकारी दे रहे हैं। इसके कारण ट्विटर पर शनिवार रात से ही ‘ हैशटैग सिलिकॉन वैली’ रूझान पर है।
लोगों ने माइक्रो ब्लॉगिग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री की सैन होजे यात्रा के बारे में विचार साझा कर रहे हैं।
मोदी ने सैन होजे में अपनी यात्रा के दौरान गूगल के सुंदर पिचाई सहित शीर्ष तकनीकी दिग्गजों से मुलाकात की।
मोदी शनिवार को सैन होजे पहुंचे थे और वह रविवार को गूगल और फेसबुक के मुख्यालय जाएंगे।
AGENCY