बाजार
मोदी ने विश्व बैंक अध्यक्ष से विकास पर चर्चा की
न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में यहां शुक्रवार की शुरुआत विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम से मुलाकात के साथ की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर कहा, “विश्व बैंक अध्यक्ष के साथ विकास और अर्थव्यवस्था पर चर्चा।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व बैंक अध्यक्ष जिम योंग किम के साथ मुलाकात की।”
मोदी 2015 के बाद की विकास योजना पर संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।
वह संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून से भी मिलेंगे।
मोदी और भी कई द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह जॉर्डन के सम्राट, भूटान के प्रधानमंत्री, श्रीलंका के राष्ट्रपति, स्वीडन के प्रधानमंत्री, मिस्र के राष्ट्रपति, सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री और साइप्रस के राष्ट्रपति से भी मिलेंगे।
AGENCY