यूएनजीए भारत, पाकिस्तान के नेताओं के लिए मुलाकात करने का शानदार अवसर
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है और महासभा का जारी सत्र दोनों देशों के नेताओं को मिलने का एक ‘‘शानदार अवसर’’ मुहैया कराता है।
हालांकि भारत ने संकेत दिया है कि फिलहाल दोनों देशों की कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं हैं।
बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कल कहा, ‘‘ महासचिव ने भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है और जब भी विभिन्न अधिकारियों के बीच वार्ता हुई है तो उन्होंने इसका स्वागत किया है। उन्होंने पाकिस्तानी और भारतीय नेतृत्व के साथ विभिन्न बैठकों में इस मुद्दे को उठाया है।’’
दुजारिक से जब पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के लिए शहर में होंगे तो क्या ऐसे में बान दोनों नेताओं से मिलने की अपील करेंगे, उन्होंने कहा कि महासभा सत्र वैश्विक नेताओं को औपचारिक या अनौपचारिक रूप से मिलने का एक ‘‘ शानदार अवसर’’ मुहैया कराते हैं।
योशिता सिंह