अमृतसर से बीस करोड की हेरोईन बरामद
जालंधर: पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उत्तर धारीवाल सीमा चौकी के पास से एक एक किलो के छह पैकेट हेरोईन बरामद किये है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीस करोड रुपये आंकी गयी है।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने आज यहां बताया कि आज तडके सीमा चौकी पर तैनात और गश्त कर रहे बल के जवानों ने सीमा सुरक्षा घेरा के दूसरी तरफ पाक तस्करों की कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी। जवानो ने उन्हें ललकारा तो वह अंधेरे और जंगली घास का फायदा उठाकर मौके से भाग गए।
कटारिया ने बताया कि जवानों ने जब मौके की तलाशी ली तो वहां से उन्हें छह पीला पैकेट मिला। छह पैकेट में से नशीला पदार्थ हेरोईन बरामद हुआ और प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीस करोड रुपये आंकी गयी है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान सीमा से इस साल बल के जवानों ने अब तक लगभग 75 किलो हेरोईन बरामद किया है जबकि पूरे प्रदेश में पाक सीमा से 154 किलो से अधिक हेरोईन बरामद की गयी है।
Agency