आयरलैंड में प्रवासी भारतीयों से मिले प्रधानमंत्री मोदी
डबलिन: आयरलैंड के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां उत्साहित भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की और भविष्य में फिर से आने का वादा किया। मोदी ने प्रवासी भारतीयों से खचाखच भरे सभागार में लोगों को अधिक समय न दे पाने पर अफसोस भी व्यक्त किया।
पिछली सरकारों द्वारा आयरलैंड की यात्रा न करने पर मोदी ने मजाकिया लहजे में कहा, “यहां ऐसे कई लोग होंगे, जिन्हें याद होगा कि कभी यहां भारत का कोई प्रधानमंत्री आया था।”
पिछले 59 वर्षो में आयरलैंड की यात्रा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।
मोदी ने कहा, “हर साल जब भारतीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका जाता है तो उसे आयरलैंड के ऊपर से होकर गुजरना पड़ता है, इसके बावजूद किसी को यहां आने की सुध नहीं रही।”
प्रवासी भारतीयों द्वारा लगाए जा रहे ‘मोदी, मोदी’ के नारों के बीच भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा, “लोगों को जब दिल्ली से न्यूयार्क जाना होता है तो उन्हें इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है। लेकिन आपका स्नेह मुझे यहां तक खींच लाया और मुझे आकाश से नीचे उतरना पड़ा।”
मोदी ने कहा कि उन्होंने आयरलैंड के प्रधानमंत्री एंडा केनी के साथ लंबी वार्ता की, जो काफी अच्छी रही और दोनों देश कई क्षेत्रों में साथ आ सकते हैं।
मोदी ने कहा, “मेरा खयाल है कि भारत और आयरलैंड के बीच संबंध और मजबूत होना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि आयरलैंड 2016 में जब अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, भारत भी उसके जश्न में शामिल होगा।
मोदी ने संस्कृत के श्लोकों के साथ अपना स्वागत करने वाले आयरलैंड के बच्चों को बधाई दी।
मोदी ने इस पर भी भारत में अपने विपक्षी दलों की खिल्ली उड़ाते हुए कहा, “मैं संस्कृत में श्लोक पढ़ने वाले बच्चों को बधाई देता हूं। यहां आयरलैंड में हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वहां भारत में अगर हम ऐसा करते हैं तो धर्मनिरपेक्षता को लेकर ढेर सारे सवाल उठाए जाने लगेंगे।”
मोदी ने अधिक समय न दे पाने के कारण माफी मांगी और प्रवासी भारतीयों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
विदेश दौरों पर प्रवासी भारतीयों से मुलाकात पर भारतीय प्रधानमंत्री का मुख्य रूप से ध्यान रहता है। आयरलैंड में भारतीय मूल के लोगों की 26,000 की आबादी वाला अच्छा-खासा समुदाय है।
AGENCY