हास्य की दुनिया में इत्तेफाक से आया: कपिल शर्मा
नई दिल्ली: चर्चित हास्य अभिनेता कपिल शर्मा का कहना है कि वह इत्तेफाक से एक ‘संजीदा रंगमंच कर्मी’ से हास्य कलाकार बने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म में रोमांस करने में घबराहट हुई।
कपिल ने यहां अपनी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ के प्रचार के दौरान आईएएनएस को बताया, “मेरे खयाल से हास्य की दुनिया में मेरा आना इत्तेफाक से हुआ। मैं एक गंभीर रंगमंच कर्मी था।”
कपिल को हास्य टेलीविजन शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ (2007) से प्रसिद्धि मिली। उन्होंने बताया कि उनकी भी कभी एक नाट्य मंडली हुआ करती थी।
वह ‘किस किस को प्यार करूं’ में अभिनेत्री एली अवराम, मंजरी फडनीस और सिमरन कौर मुंडी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। उनका कहना है कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह रुपहले पर्दे पर रेामांस कर लेंगे।
कपिल ने कहा, “मैं शुरुआत में रोमांस करने को लेकर थोड़ा घबराया हुआ था, क्योंकि मैंने सोचा कि हम राजस्थान में शूटिंग कर रहे हैं और ये महिलाएं किसी की बहन-बेटी हैं। लेकिन फिर मुझसे कहा गया कि यह तो बस अभिनय के लिए करना है।”
‘किस किस को प्यार करूं’ 25 सितम्बर को रिलीज हो रही है।
AGENCY