सिनेमा
Oscar 2016: भारत का प्रतिनिधित्व करेगी मराठी फिल्म ‘कोर्ट’
नई दिल्ली: मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ को अगले वर्ष के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है।
अगले वर्ष होने वाले 88 ऑस्कर अवार्ड में शामिल होने वाली इस फिल्म का निर्देशन चैतन्य तामहानहे ने किया है।
वरिष्ठ फिल्मकार अमोल पालेकर इस बार ज्यूरी के सदस्य है जिन्हें फिल्मों के चयन का जिम्मा दिया गया है।
2014 में ‘कोर्ट’ को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला था।
SaraJhan News Desk