देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी
नयी दिल्ली: देशभर में आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है और ‘हरे कृष्ण हरे राम’ तथा ‘गोविंदा आला रे’ के भजनों के साथ भक्तगण उल्लास के साथ जन्माष्टमी की खुशियां मना रहे हैं।
आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी और प्रभातफेरियां भी निकाली गयीं। इस अवसर पर जगह-जगह कृष्ण-लीलाओं और रास-लीलाओं के आयोजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गयी।
उत्सव के मौके पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये।
कृष्ण जन्मस्थान मथुरा में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र में वृंदावन, नंदगांव, महाबन, बल्देव में भी भक्तों का तांता लगा रहा और गोवर्धन में परिक्रमा भी लगाई गयी। अंग्रेजों के मंदिर नाम से मशहूर इस्कॉन मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।
अनेक मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, शहद, घी और खांड़ के पंचामृत से भगवान का ‘अभिषेक’ किया गया।
श्रीनगर में बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने जन्माष्टमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में कृष्ण के वेष में बच्चों ने भी भाग लिया।
राजस्थान के जयपुर में प्रसिद्ध गोविंद देवजी मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे जहां 20 अगस्त से ही जन्माष्टमी उत्सव के आयोजन चल रहे हैं।
PTI