पेट से जुड़ी जुड़वां बच्चियों का AIIMS में सफल ऑपरेशन
जोधपुर: जोधपुर में एम्स के डॉक्टरों ने चिकित्सा का अद्भुत कारनामा कर दिखाते हुए लिवर से आपस में जुड़ी जुड़वां बच्चियों को 10 घंटे की कठिन एवं दुर्लभ ऑपरेशन के बाद अलग कर दिया।
यहां किया गया यह अपनी तरह का पहला जटिल ऑपरेशन है और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान :एम्स: से जुड़ी इसकी किसी शाखा में किया गया यह ऐसा दूसरा ऑपरेशन है।
2013 में दिल्ली एम्स में भी इसी तरह का ऑपरेशन किया गया था।
एम्स के निदेशक संजीव मिश्रा ने बताया, ‘‘यह डॉक्टरों का समन्वित प्रयास है, जिन्होंने ऐसा जटिल ऑपरेशन करने का फैसला किया और पूरे विश्वास के साथ इन शिशुओं के जीवन को वरीयता देते हुए उन्हें प्राथमिकता दी। यह एक बहुत बड़ी सफलता है और हमें इसकी बेहद खुशी है।’’
इस ऑपरेशन में 10 लाख रूपये का खर्च आता, लेकिन इन बच्चियों के माता पिता के खराब आर्थिक हालात को देखते हुए यह ऑपरेशन मुफ्त किया गया।
AGENCY