अचानक बीमार हुए नसीरूद्दीन शाह अब स्वस्थ
कानपुर: अभिनय पर एक कार्यशाला में भाग लेने के लिए आईआईटी कानपुर आए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह को श्वांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी विभिन्न जांच की गई। जांच के नतीजे सामान्य आए और कुछ घंटे अस्पताल में भर्ती रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
आईआईटी के उप पंजीयक :प्रशासन: सीपी सिंह ने भाषा को बताया कि छात्रों की एक अभिनय कार्यशाला में भाग लेने के लिए नसीरूद्दीन शाह 20 सितंबर को आईआईटी कानपुर आये थे । कल रात वह छात्रों के साथ ही थे कि अचानक उन्हें एलर्जी, छींक तथा सांस लेने में भी मामूली दिक्कत होने लगी। उन्हें तत्काल परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से एक बड़े निजी अस्पताल भेजा गया।
सिंह ने बताया कि नसीरूद्दीन शाह की ईसीजी सहित अन्य तरह की जांच की गई जिनके नतीजे सामान्य आए। उन्हें दवाएं दी गईं जिससे उनको एलर्जी, छींक और श्वांस की तकलीफ में राहत मिली। उन्हें तीन घंटे तक अस्पताल में डॉक्टरांे की निगरानी में रखा गया ।
स्थिति सामान्य होने पर देर रात उन्हें आईआईटी के अतिथि गृह भेज दिया गया ।
उप पंजीयक सिंह ने बताया कि नसीरूद्दीन शाह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और आज वह आईआईटी में छात्रों की अभिनय कार्यशाला में भाग ले रहे है । कल सुबह वह यहां से मुंबई रवाना होंगे ।
AGENCY