बाजार
एप्पल आईओएस9 में सेल्फी फोल्डर भी
लंदन: सेल्फी के शौकीनों के लिए नए एप्पल आईओएस9 ऑपरेटिंग में विशेष सुविधा जोड़ी गई है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सेल्फी फोल्डर है, जिसके तहत सभी सेल्फी स्वत: एक अलग फोल्डर में जमा होंगे।
मिरर डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, सेल्फी का विशेष फोल्डर फोटोज एप्लीकेशन में होगा, जिसमें सेल्फी कैमरे से लिया गया प्रत्येक सेल्फी स्वत: जमा हो जाएगा।
इस सुविधा से आप अपने सभी सेल्फी का तुरंत अवलोकन कर पाएंगे और अपरिहार्य स्थिति में सभी सेल्फी को तुरंत डिलीट भी कर पाएंगे।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम में सेल्फी फोल्डर कई नई खासियतों में से एक है।
इस फोल्डर को डिलीट नहीं किया जा सकेगा।
AGENCY