सिनेमा
महेश भट्ट हुए 67 के, बेटियों ने दी बधाई
मुंबई: फिल्मकार महेश भट्ट आज 67 वर्ष के हो गए। उनकी तीन बेटियों पूजा, आलिया एवं शाहीन ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देकर उनके प्रति अपने प्यार को दर्शाया।
‘अर्थ’ के निर्देशक भट्ट की सबसे बड़ी बेटी पूजा ने ट्वीट कर एक फोटो साझा की और लिखा, ‘‘जन्मदिन की बधाई पॉप्स, बहुत प्यार करते हैं आपसे।’’
उनकी बेटी आलिया ने लिखा, ‘‘ मेरे विशेष और अनोखे पिताजी को जन्मदिन की बधाई। आपने इस जिंदगी को काफी रोचक बनाया।’’
शाहीन ने ट्वीट किया, ‘‘तूफान के समय मेरा सहारा, मेरे जीवन का प्रेम। जन्मदिन की बधाई पापा।’’
महेश भट्ट का जन्म 1948 में हुआ था और उन्होंने पहली बार निर्देशन ‘मंजिलें और भी हैं’ का वर्ष 1974 में किया था।
AGENCY