सिनेमा
श्रीदेवी ने प्रशंसकों से ‘पुली’ देखने को कहा
मुंबई: लगभग दो दशकों के बाद तमिल फिल्मों में वापसी कर रही अभिनेत्री श्रीदेवी बोनी कपूर ने अपने प्रशंसकों से आने वाली फिल्म ‘पुली’ देखने के लिए कहा।
‘इंग्लिश विंग्लिश’ की अदाकारा ने ट्वीट कर निर्देशक चिंबू देवेन की इस फिल्म की रिलीज की तारीख , फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में और अन्य बातों को साझा किया।
श्रीदेवी ने लिखा, ‘‘पुली की एक झलक..रोमांच से भरी एक काल्पनिक कहानी। अपने दोस्तों या बच्चों के साथ नजदीकी सिनेमाघरांे में एक अक्तूबर को पहुंचें।’’
इस फिल्म में दक्षिण के कलाकार विजय, सुदीप, श्रुति हसन एवं हंसिका मोटवानी की भी अहम भूमिकाएं हैं।
AGENCY