‘शान बढ़ाने आया हूं’ ऑडियों सी डी का विमोचन
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गहलोत ने सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ऑडियो सी.डी. ‘शान बढ़ाने आया हूं’ का विमोचन किया।
‘सिनेमोत्सव-फिल्मोत्सव’ मुम्बई द्वारा तैयार इस ऑडियो सी.डी. के गीत की रचना मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कृष्णमोहन झा ने की है।
देश के प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार अमित शरद त्रिवेदी ने इस गीत में अपने मधुर स्वर दिये है।
विमोचन अवसर पर श्री गहलोत ने ऑडियो सी.डी. के गीतकार कृष्णमोहन झा को गीत की सफलता के लिए शुभकामनायें दी हैं।
उन्होंने कहा है कि यह गीत जन-जन के नायक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अब तक के सफर और उनकी भावी योजनाओं पर प्रकाश डालता है। यह ऑडियो जन-जन में लोकप्रिय होगा।
इस अवसर पर दिल्ली से प्रकाशित शुक्लपक्ष के सहायक संपादक सुभाष चंद्र झा मौजूद थे।
विमोचन के दौरान गीत के रचयिता कृष्णमोहन झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सवा साल के कार्यकाल के बारे में एक समीक्षात्मक पुस्तक ‘यशस्वी मोदी’ भेट की।
इस पुस्तक का प्रकाशन मुदित पब्लिकेशन्स भोपाल द्वारा किया गया है।
SaraJhan News Desk