आसियान के विवादों में नहीं पड़ेगा भारत: हामिद अंसारी
विशेष विमान से: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि भारत आसियान देशों के साथ ‘समग्र’ संबंध विकसित करना चाहता है और वह किसी तरह के क्षेत्रीय या नौवहन विवादों में नहीं पड़ेगा।
कंबोडिया और लाओस की चार दिवसीय यात्रा से लौटते हुए कल रात अंसारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत का दक्षिण पूर्व एशिया के बारे में पूरी तरह से स्पष्ट रूख है। हम एक दूसरे की जरूरतों के आधार पर समग्र संबंध विकसित करना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ जरूरत शांति, स्थिरता और विकास की है । अगर शांति और स्थिरता नहीं होगी, तो करोबार नहीं होगा, निवेश नहीं होगा और व्यापार नहीं होगा। इस बारे में हमारे विचारों में समानता है।’’
यह पूछे जाने पर कि दक्षिण पूर्व एशिया के कई देशों में क्षेत्रीय और नौवहन विवाद होने की स्थिति में क्या भारत स्थिरता प्रदान करने वाली ताकत बन सकता है, उपराष्ट्रपति ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘ हम स्थिरता प्रदान करने के कारोबार में नहीं है, यह काम जहाज निर्माण उद्योग का है।’’
AGENCY