2 अक्टूबर से 6 दिनों तक बंद रहेगा कोईलवर पुल का बड़ा लेन
आरा: कोईलवर पुल का बड़ा लेन 2 अक्टूबर से छह दिनों के लिए रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा। शाहाबाद सहित पूर्वी उतर प्रदेश के कई जिलों को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ने वाले पुल के दक्षिण मे स्थित बड़ा लेन 8 अक्टूबर से चालू हो जायेगा।
पुल के मेंटनेंस को लेकर यह फैसला लिया गया हैं। दक्षिणी लेन में आयी गड़बड़ी को इस अवधि में दुरूस्त किया जायेगा। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था।
मेंटनेंस का काम सुबह पांच बजे तक रोजाना खत्म कर देना हैं।
पुल के उतरी हिस्से से आरा से पटना और पटना से आरा की ओर आने वाली छोटी गाडि़यों का परिचालन होगा।
सदर एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि गाडि़यों के परिचालन के लिए पुलिस की तैनाती की जायेगी, ताकि गाडि़यों के परिचालन में कोई परेशानी नहीं हो सके। इसके पहले 7 सितंबर से 21 सितंबर तक पुल के उतरीह लेन को एक-एक दिन के अंतराल पर मेंटेनेंस के लिए बंद किया गया था, लेकिन काम निर्धारित समय से पहले ही खत्म हो गया था।
ऐसे में पुल को 16 सितंबर को ही चालू कर दिया गया। बड़े वाहनों का लग सकता हैं जाम: कोईलवर के सोन नदी पर स्थित अब्दुल बारी पुल पर एक लेन मेंटेनेंस को लेकर बंद हो जाने के कारण रात्रि में बड़े वाहनों के जाम की समस्या हो सकती हैं। छोटी गाडि़यों का परिचालन उतरी लेन से ही होगा।
Vijay Kumar