ट्रक मालिक टोल प्रणाली के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर
नयी दिल्ली: ट्रक मालिक मौजूदा टोल प्रणाली के विरोध में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस :एआईएमटीसी: के आह्वान पर आज सुबह से अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गए।
सरकार और एआईएमटीसी के शिष्टमंडल के बीच वार्ता विफल रहने के बाद ट्रक मालिक हड़ताल पर चले गए। ट्रक मालिकों की संस्था का कहना है कि दिसंबर से इलेक्ट्रानिक टोल प्रणाली की पेशकश व्यावहारिक नहीं है।
हालांकि दूध, सब्जी और दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है।
ट्रकमालिकों की दूसरी संस्था एआईटीडब्ल्यूए ने कहा कि वह हड़ताल में शामिल नहीं हो रही है।
एआईएमटीसी टोल प्रणाली को उत्पीड़न का जरिया करार देकर इसे खत्म करने की मांग कर रही है। साथ ही वह टीडीएस को सरल बनाने और एकमुश्त कर भुगतान की भी मांग कर रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कल दिसंबर तक अखिल भारतीय स्तर पर इलेक्ट्रानिक टोल प्रणाली लागू करने की पेशकश की ताकि उनकी चिंता दूर की जा सके लेकिन साथ ही साफ किया कि टोल प्रणाली खत्म करना संभव नहीं है।
AGENCY