खासम-ख़ास
जब पतीले में फंस गया तेंदुआ…
राजस्थान के उदयपुर में एक तेंदुए के मुंह पर पतीला फंस गया। इसके बाद यह गांव में बेहाल होकर घूमता रहा।
यह मामला उदयपुर के राजसमंद जिले के सार्दुल खेड़ा गांव का है।
सड़क पर काफी लोग इस दौरान खड़े हो गए।
बताया जा रहा है कि तेंदुआ पानी की तलाश में गांव में आया होगा और बर्तन में पानी पीने के दौरान उसका मुंह फंस गया होगा।
पानी की तलाश में एक तेंदुआ उदयपुर के रिहायशी इलाके में घुस आया। उसे स्टील का घड़ा दिखा, तो उसने उसमें मुंह डाल दिया।
लेकिन उसका यह कदम मुसीबत का सबब बन गया।
बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे बेहोश कर सिर से मटके को निकाला।
SaraJhan News Desk