आरा: चुनाव प्रेक्षकों को मुहैया कराए जाएंगे लैपटाॅप
आरा: चुनाव की मानिटरिंग करने के लिए आने आने वाले आयोग के प्रक्षकों को जिला प्रशासन की ओर से लैपटाॅप मुहैया कराया जायेगा। साथ ही वाई-फाई ब्राॅडबैंड की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया गया।
इस संबंध में जिलाधिकारी बिनेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को इसका जिम्मा सौपा हैं।
28 सितंबर से शुरू हुए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण को लेकर कमियों की अपस्थिति, उनका फोटोग्राफ्स और मोबाइल नंबर के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने पर चर्चा हुई।
नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग द्वारा बताया गया कि प्रखंड मुख्यालयों में भी वाहन कोषांग खोला है जो काम करना प्रारंभ कर दिया हैं।
संचार सह हेल्पलाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अब तक काॅल सेंटर में 500 काॅल आ चुके है और सभी को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गयी हैं।
मतदान के दिन मतदान कर्मियों को भोजन की व्यवस्था करना प्रारंभ कर दिया गया हैं। उप विकास आयुक्त को भोजन का मैन्यू तय करने का जिम्मा सौंपा गया हैं।
डीडीसी को निर्देश दिया गया कि सार्वजनिक जगहों पर ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में मतदाताओं और आम नागरिकों को बताया जाये। बैठक में अपर समाहर्ता सहित कई पदाधिकारी थे।
Vijay Kumar