लालू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
पटना: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वैशाली जिले के एक थाने में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का संबंधी प्राथमिकी दर्ज राई गई है।
राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने यहां मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राघोपुर में रविवार को लालू के पूरे भाषण को सुनने और उसकी समीक्षा करने के बाद वहां के निर्वाची पदाधिकारी को लालू के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।
इधर, वैशाली जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंडाधिकारी निरंजन कुमार के बयान के आधार गंगाब्रिज थाने में लालू प्रसाद के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तहत जातीय भावना उभारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
लालू प्रसाद ने अपने पुत्र तेजस्वी यादव के पक्ष में रविवार को राघोपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “इस बार बिहार में चुनाव अगड़ों और पिछड़ों की लड़ाई है।”
गौरतलब है कि बिहार दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ़ नसीम जैदी ने पत्रकारों के एक प्रश्न पर सोमवार को यहां कहा था कि के पूरे भाषण को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुनेंगे और यदि इसमें आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया तो उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
AGENCY